ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत


संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली के पुरानी सब्जी मंडी स्थित रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार की देर शाम एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया।


आरपीएफ चौकी इंचार्ज श्यामराज ने बताया कि रेल लाइन पर एक युवक का शव होने की सूचना मिली। लोको पायलट 1590 अप ने मगहर स्टेशन पर खलीलाबाद रेलवे ओवरब्रिज के पास सूचना दिया कि ट्रेन के सामने अचानक आकर एक व्यक्ति लेट गया। उसके ऊपर से ट्रेन निकल गई। किलोमीटर 537/8 के पास जाने पर युवक का शव पाया गया।


प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा था। युवक के पास मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान भोला पुत्र राम कोमल निवासी सिसवा पांडेय थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती के रूप में हुई। जिसके परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। 


अग्रिम कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को मेमो भेजकर सूचना दे दी गई है। युवक के परिजनों के आने के बाद पूछताछ के बाद ही घटना स्पष्ट हो पाएगा।