और खूबसूरत होगी रामगढ़ झील, चारों तरफ बनेगा पाथ-वे
रामगढ़झील के किनारे पैडलेगंज से मोहद्दीपुर तक इंस्पेक्शन पाथ-वे बनाने की तैयारी है। इसके लिए जल निगम ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिला प्रशासन इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए जल्द ही शासन भेजा देगा।
पैडलेगंज से आरकेबीके (मोहद्दीपुर) तक 1.7 किलोमीटर के दायरे में सवेरा योजना के तहत बनने वाले पाथ-वे पर लोग टहल सकेंगे। बीच-बीच में बेंच लगाने के साथ ही एलईडी लाइटें और फाउंटेन भी लगेगा।
जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि पाथ-वे बनाने का प्रमुख उद्देश्य रामगढ़झील को संरक्षित करने का है। चारों तरफ पाथ-वे बन जाने से भविष्य में किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं होगा। साथ ही जलीय जीव-जन्तु भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 38 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार हो गया है।
इसके साथ ही मल्टीमीडिया फाउंटेन में पानी के ऊपर एनिमेटेड वाटर शो का संचालन किया जाएगा। इसके लिए कम्प्यूटर से प्रोग्राम बनाया गया है। इसमें गोरखपुर की ऐतिहासिक धरोहरों को लेकर एनिमेटेड वाटर शो का प्रदर्शन हो सकेगा। मल्टीमीडिया फाउंटेन में लेजर शो का भी प्रदर्शन होगा।
बोले डीएम
पैडलेंगज से आरकेबीके तक पाथ-वे बनाया जाएगा। इसके लिए 38 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे शासन के पास मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।
के.विजयेन्द्र पाण्डियन, डीएम